Skip to content

Top Current Affairs For Sarkari Naukri Students 9 August 2019

Current-affairs

1-India’s largest hospitality chain, Gurugram-based OYO has appointed Mandar Vaidya as the CEO for South-East Asia and the Middle East and Gaurav Ajmera as the Chief Operating Officer (COO) for India and South Asia region.

भारत की सबसे बड़ी आतिथ्य श्रृंखला, गुरुग्राम स्थित OYO ने अपने कारोबार में २ महत्वपूर्ण नियुक्तियां की, जिसमें मंदार वैद्य को दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व के लिए सीईओ और गौरव अजमेरा को भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में नियुक्त किया है।

2- Uruguay star striker Diego Forelan retired from football. Forlan scored the highest 5 goals in the 2010 FIFA World Cup. He was given a Golden Ball. The 40-year-old won the Premier League with Manchester United in 2003 and the Europa League in 2009 with Atletico.

उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर डिएगो फोरलान ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया। फोरलान ने 2010 फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 गोल किए थे। उन्हें गोल्डन बॉल दिया गया था। 40 वर्षीय ने 2003 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ प्रीमियर लीग और 2009 में एटलेटिको के साथ यूरोपा लीग जीती।

3- The Reserve Bank of India has announced that the National Electronic Funds Transfer(NEFT) facility will be available round-the-clock for the customers. RBI will make available the NEFT system on a 24×7 basis from December 2019. Currently, NEFT payment system operated by the Reserve Bank as a retail payment system is available for customers from 8 AM to 7 PM on all working days of the week except 2nd and 4th Saturdays of the month.

भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सुविधा ग्राहकों के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी। RBI दिसंबर 2019 से 24×7 पर NEFT प्रणाली उपलब्ध कराएगा। वर्तमान में, एक खुदरा भुगतान प्रणाली के रूप में रिज़र्व बैंक द्वारा संचालित NEFT भुगतान प्रणाली ग्राहकों के लिए सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक , महीने के दुसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर उपलब्ध रहती है।

4-The World Archery has suspended Archery Association of India effective August 5 for defying its guidelines by electing two parallel bodies. The last event in which India can participate is the 2019 World Archery Youth Championships, Madrid.

विश्व तीरंदाजी ने दो समानांतर निकायों का चुनाव करके अपने दिशानिर्देशों का पालन न करने के लिए तीरंदाजी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया को निलंबित कर दिया है (5 अगस्त से प्रभावी)। 2019 विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप, मैड्रिड अंतिम कार्यक्रम है जिसमें भारत भाग ले सकता है ।

5- Manipur CM N Biren Singh has appointed a nine-year-old schoolgirl, Elangbam Valentina Devi, as the ‘Chief Minister’s Green Manipur Mission’ ambassador.

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने नौ साल की स्कूली छात्रा, एलंगबाम वैलेंटिना देवी को ‘मुख्यमंत्री ग्रीन मणिपुर मिशन’ का राजदूत नियुक्त किया है।

6- Pakistan announced permanent stoppage of Samjhauta Express train service. Pakistan has done this after the cancellation of the special status of Jammu and Kashmir by India.

पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को स्थायी रूप से रोके जाने की घोषणा की। पाकिस्तान ने ऐसा भारत द्वारा जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किए जाने के बाद किया है।

7- Due to degradation in domestic and global demand, Reserve Bank of India (ABI) has released an estimate of 6.9 percent of the country’s economic growth in the financial year 2019-20. The central bank on Wednesday cut the country’s GDP (GDP) growth rate estimate.

घरेलू व वैश्विक मांग में गिरावट के कारण, भारतीय रिजर्व बैंक (आबीआई) ने वित्त वर्ष 2019-20 में देश की आर्थिक विकास दर 6.9 फीसदी रहने का अनुमान जारी किया है। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को देश के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) विकास दर अनुमान में कटौती की है।

8- According to the United Nations, 4 out of 10 local languages are on the verge of extinction.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 10 में से 4 स्थानीय भाषाएं लुप्त होने के कगार पर।

 

Top Current Affairs in Hindi – 9 August 2019 :

1. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक “Breastfeeding & Infant & Child feeding Practices” रैंकिंग में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है?

उत्तर – मणिपुर

 

2. विश्व जनजातीय दिवस 2019 की थीम क्या है?

उत्तर – “स्वदेशी भाषाएँ”

 

3. 22वे राष्ट्रीय ई-गवर्नस सम्मेलन की थीम क्या है?

उत्तर – डिजिटल इंडिया : सक्सेस टू एक्सीलेंस

 

4. स्पेस पार्क की स्थापना के लिए केरल सरकार ने किस संगठन के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?

उत्तर – विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC)

 

5. लाहौर-अटारी समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा किस वर्ष शुरू हुई थी?

उत्तर – 1976

 

6. ऑफशोर रुपया बाज़ार पर आरबीआई टास्क फ़ोर्स का प्रमुख कौन है?

उत्तर – उषा थोरात

 

7. मणिपुर का ग्रीन एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर – वलेंतिना एलान्गबम

 

8. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने “समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा” पहल शुरू की है?

उत्तर – केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय

 

9. हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड में किस राज्य को “मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट” का अवार्ड मिला?

उत्तर – उत्तराखंड

 

10. 66वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड किसे मिला?

उत्तर – हेल्लारो (गुजराती फिल्म)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *